– डीएम से सीधा संवाद होने पर लोगों में दिखी खुशी त्रिवेणीगंज. नवपदस्थापित जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के अचानक पहुंचते ही दोनों कार्यालय परिसरों में अफरा-तफरी मच गई. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की स्वच्छता, कर्मचारियों की उपस्थिति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अभिलेखों के रख-रखाव की गहन समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत डीएम ने अंचल कार्यालय से की. उन्होंने परिमार्जन, दाखिल-खारिज, एलपीसी निर्गत, मापी कार्य एवं डाटा एंट्री से संबंधित शाखाओं का जायजा लिया. कई मामलों में अद्यतन विवरण उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान डीएम को एक व्यक्ति बिना किसी कार्य के कार्यालय के भीतर बैठा मिला. संतोषजनक उत्तर न मिलने पर डीएम ने उसे फटकारते हुए कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति कार्यालय में पाया गया तो संबंधित पर कार्रवाई होगी. इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. आम जनता से भी की बातचीत निरीक्षण के उपरांत जब डीएम कार्यालय से बाहर निकले, तो उन्होंने वहां मौजूद दूर-दराज़ से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए. लोगों ने डीएम से सीधे संवाद कर अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता के साथ संज्ञान लिया. रेलवे लाइन निर्माण का भी लिया जायजा निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने प्रखंड के लतौना उत्तर में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन और सुपौल-अररिया रेलवे लाइन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, आरओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम के इस औचक निरीक्षण को लेकर कर्मचारियों में स्पष्ट संदेश गया है कि प्रशासनिक अनुशासन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें