पर्यावरण हमारे जीवन के लिए है महत्वपूर्ण : डीइओ

जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजय कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 5, 2025 8:06 PM
an image

सुपौल.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह द्वारा झंडोतोलन के साथ किया. जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजय कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता रैली, पौधरोपण, प्रहसन नुक्कड़ नाटक, चित्र प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम लोग अपने गांव, शहर और अपने-अपने विद्यालय में पौधरोपण का कार्य करें. मौके पर मध्य विद्यालय सरही मलिकाना के प्रधानाध्यापक जगदेव साह , अमोल झा, विजय मंडल, अजय राम, मो ताज आलम सहित स्काउट गाइड के कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version