इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की प्रक्रिया से अवगत कराने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालयों निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज और वीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 30, 2025 6:16 PM
feature

सुपौल आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की प्रक्रिया से अवगत कराने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालयों निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज और वीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है. इन केंद्रों पर मतदाताओं को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतदान प्रक्रिया के जानकार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो स्थानीय भाषा में सरल और प्रभावी ढंग से जानकारी प्रदान कर रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन इडीसी केंद्रों में मतदाताओं को मॉक वोटिंग के माध्यम से वास्तविक मतदान प्रक्रिया का अनुभव कराया जा रहा है. इससे मतदाताओं में न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट से जुड़ी भ्रांतियों और शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना 15 जुलाई को की गयी थी. स्थापना के बाद से अब तक सैकड़ों मतदाता इन केंद्रों पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट से मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है और उसका साप्ताहिक प्रतिवेदन विभाग को भेजा जा रहा है, ताकि प्रचार-प्रसार की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. यह केंद्र विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक कार्यरत रहेंगे, इसके पश्चात इन्हें बंद कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version