-वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू सरायगढ़. भपटियाही बाजार स्थित रमेश साह के पुराने मकान में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मकान के बरामदे को तोड़ने के दौरान चार फीट लंबा जहरीला गेहुंआ सांप अचानक बाहर निकल आया. सांप को देखते ही घर के लोग, मजदूर और मिस्त्री डर के मारे भाग खड़े हुए. घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई. सूचना मिलते ही रेस्क्यू एक्सपर्ट विशाल कुमार मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सांप को ईंटों के ढेर के बीच से पकड़कर एक डिब्बे में सुरक्षित रूप से बंद किया. विशाल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सांप जहरीला गेहुंआ प्रजाति का है, जिसकी लंबाई लगभग चार फीट है.
संबंधित खबर
और खबरें