– राघोपुर में राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक – मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर राज्य सरकार पर लगाए गंभीर रूप राघोपुर राघोपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव ने की. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को चर्चा की गई. प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस मतदाता सूची के आधार पर हाल ही में लोकसभा चुनाव कराए गए, उसी सूची में विधानसभा चुनाव से महज दो महीने पहले पुनरीक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने इस कदम को एक बड़ी साजिश करार दिया और आशंका जताई कि सरकार जानबूझकर अल्प समय में इस प्रक्रिया को लागू कर रही है, ताकि इसे सही ढंग से लागू नहीं किया जा सके. कहा कि हमारे वोटर गरीब तबके के लोग हैं, जिन्हें सरकार जानबूझकर मतदाता सूची से हटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इस प्रकार का पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चलाया जा सकता है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि राजद की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मौजूद रहेंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर नहीं हो. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने इस पुनरीक्षण प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के नाम पर यदि किसी भी मतदाता को बिना उचित कारण सूची से हटाया जाता है तो यह लोकतंत्र के खिलाफ एक गंभीर अपराध होगा. हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ के साथ सक्रियता से भाग लें और इस बात की निगरानी करें किसी भी मतदाता को बिना कारण मतदाता सूची से वंचित नहीं किया जाए. बैठक में प्रकाश यादव, रामचंद्र सादा, मो जियाउद्दीन, संतोष चौधरी, निर्मल कुमार, हेमकांत कुमार, उमेश कुमार, मनोज कुमार साह, अरविंद शर्मा, मनोज यादव, अखिलेश यादव, राजेन्द्र यादव, सलटू कुमार, मो मेहरुद्दीन, मो रहमतुल्लाह, प्रांजल कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें