प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सोमवार को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
By RAJEEV KUMAR JHA | June 9, 2025 7:04 PM
150 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
वीरपुर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सोमवार को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची लगभग 150 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं तथा गर्भस्थ शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है. उन्होंने कहा कि नियमित जांच के माध्यम से महिलाओं को कुपोषण, रक्ताल्पता तथा अन्य जटिलताओं से बचाया जा सकता है. शिविर में पहुंचीं महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआइवी जांच, एवं वजन आदि की जांच की गयी. जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें आयरन, कैल्शियम एवं अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की गयीं. साथ ही पोषण युक्त आहार लेने, नियमित जांच कराने और स्वच्छता बनाए रखने जैसी जरूरी सलाह भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .