पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

22 जून को होमगार्ड बहाली में शामिल होने वाली थी चुन्नी देवी, जांच में जुटी पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | June 20, 2025 7:45 PM
an image

– 22 जून को होमगार्ड बहाली में शामिल होने वाली थी चुन्नी देवी, जांच में जुटी पुलिस सुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठ बरूआरी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित कजरा गांव में गुरुवार रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 25 वर्षीय चुन्नी देवी के रूप में हुई है, जो कजरा निवासी कुमोद कुमार यादव (30 वर्ष) की पत्नी थी. घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति कुमोद कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में कुमोद ने चुन्नी देवी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस को दिए बयान में कुमोद ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से पत्नी से संबंध ठीक नहीं थे, साथ नहीं रहना नहीं चाहता था. जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व ही चुन्नी देवी को उसके ससुर धीरेंद्र यादव मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव से विदा कराकर ससुराल लाए थे. शुक्रवार की अहले सुबह जब चुन्नी की मृत्यु की सूचना उसके मायके वालों को मिली, तो वे तुरंत कजरा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि चुन्नी होमगार्ड की तैयारी कर रही थी और आगामी 22 जून को बहाली में शामिल होने वाली थी. उनका कहना है कि चुन्नी एक होनहार और आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक लड़की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों के अनुसार, किसी को अंदाजा नहीं था कि आपसी संबंधों की कड़वाहट इतना भयानक रूप ले सकता है. थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि मामले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version