-स्थानीय लोगों को मिलेगी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं त्रिवेनीगंज. नगर परिषद स्थित ब्लॉक चौक के निकट बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की 65वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इस नयी शाखा की स्थापना से स्थानीय लोगों के लिए बैंकिंग सेवाएं अब और अधिक सुलभ होंगी. उद्घाटन समारोह में नगर क्षेत्र के व्यवसायियों सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के दरभंगा क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख सुब्रत कुमार स्वाई व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार यादव, फील्ड ऑफिसर अभिनव कुमार, लेखापाल काजल कुमारी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह शाखा आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से युक्त होगी, जिसमें बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा ऋण सुविधा, एटीएम, डिजिटल बैंकिंग, बीमा, म्युचुअल फंड आदि प्रमुख सेवाएं ग्राहकों को मिलेंगी. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए भी विशेष सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. स्थानीय व्यवसायियों एवं नागरिकों ने शाखा की स्थापना के लिए बैंक प्रशासन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब उन्हें बैंक संबंधी कार्यों के लिए सुपौल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी.
संबंधित खबर
और खबरें