सुपौल. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा छातापुर प्रखंड के सेविका के साथ सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सभी सेविका को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पात्र लाभुकों का आवेदन पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया. लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है. जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा उत्पन्न करता है, व सपनों को साकार होने से रोकता है. कहा कि बेटा- बेटी व महिला- पुरुष में लैंगिक भेदभाव को समाज से मिटाने की जरूरत है. आरती कुमारी ने महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा के बारे में भी महिलाओं को जागरूक करने से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में मो तारिक सिद्दीकी सहित केस वर्कर, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी सेविका सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें