संत शिरोमणि कबीर दास जी की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और संत के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की

By RAJEEV KUMAR JHA | June 11, 2025 6:19 PM
feature

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और संत के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत महंथ स्व फुदन दास आश्रम से निकली भव्य शोभा यात्रा से हुई, जिसमें बैंड-बाजे, भजन-कीर्तन और धार्मिक नारों के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा गांव के विभिन्न रास्तों से गुजरती हुई नई कबीर आश्रम तक पहुंची. पूरे मार्ग में श्रद्धालु संत करीब दास जी अमर रहें जैसे नारों के साथ माहौल को भक्तिमय बनाए हुए थे. कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने संत करीब दास जी के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि संत करीब दास जी ने हमेशा सामाजिक समरसता, सत्य, अहिंसा और मानव सेवा का संदेश दिया. उनका जीवन तप, त्याग और परोपकार की अनुपम मिसाल है, जिसे आज की पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर भुवनेश्वर मंडल, उमेश मंडल, पवन कुमार, गुरुदेव कुमार, राजेन्द्र मंडल, सुरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, महेंद्र मंडल, गजेंद्र मंडल, त्रिभुवन मंडल, ललन मंडल, राम कुमार, ज्ञानी कुमार, बलदेव मंडल, कुशेश्वर साह सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे. समारोह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता की अद्भुत छवि देखने को मिली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version