राष्ट्रीय कवि संगम ने मनाई होली मिलन समारोह

कवयित्री बिंदु श्रीवास्तव और संगीता कुमारी ने होली गीतों से और कवि मोहन प्रशांत के वसंत गीत खूब वाहवाही बटोरी.

By VINOD RAO | March 11, 2025 6:14 PM
an image

सुपौल राष्ट्रीय कवि संगम सुपौल जिला इकाई के तत्वाधान मासिक कवि गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम जिला उपाध्यक्ष विमलानंद झा के आदर्शनगर झखराही वार्ड नंबर 26 स्थित आवास पर किया गया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल के द्वारा किया गया. इस आयोजन में चर्चित अंतरराष्ट्रीय स्तर के गजलकार एवं कवि विमलेंदु सागर ने अपनी गजल “दूर अपने गगन से सितारा न हो ” से सबों को भाव विभोर कर दिया. वहीं कवयित्री बिंदु श्रीवास्तव और संगीता कुमारी ने होली गीतों से और कवि मोहन प्रशांत के वसंत गीत खूब वाहवाही बटोरी. प्रांतीय मीडिया प्रभारी सृष्टि मिश्रा की मैथिली स्वागत गान व “लोग क्या कहेंगे ” काव्य प्रस्तुति तथा जया सिंह की काव्य रचना “न जाने क्यूं समाज का कहना है ” ने सबों में उत्साह भर दिया. जिले के कवियों एवं कवित्रियों ने मिलकर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर माह मासिक गोष्ठी हो, इस पर गंभीरता से विचार किया गया एवं एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते होली की शुभकामनाओं साथ विदा हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version