150 रैयतों के बीच खानापुरी पर्चा का किया गया वितरण

एएसओ द्वारा मुखिया श्री मसन को पर्चा देकर वितरण कार्य की शुरुआत की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | June 11, 2025 5:46 PM
feature

छातापुर. मुख्यालय पंचायत के नरहैया मौजा में मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन की मौजूदगी में 150 जमाबंदी रैयतों के बीच खानापुरी पर्चा का वितरण किया गया. नरहैया गांव में पर्चा वितरण के मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीराम कुमार, कानुनगो देव प्रसाद मल्ल, सर्वे अमीन सुबोध कुमार के अलावे दर्जनों रैयत मौजूद थे. एएसओ द्वारा मुखिया श्री मसन को पर्चा देकर वितरण कार्य की शुरुआत की गई. इस अवसर पर एएसओ ने कहा कि जिन रैयतों को खानापुरी पर्चा मिल गया है वे त्रुटि सुधार के लिए प्रपत्र आठ में आपत्ति दे सकते हैं. पर्चा प्राप्ति से अगले एक महीने के अंदर बंदोबस्त कार्यालय पहुंचकर प्रपत्र आठ जमा करना होगा. ताकि आपत्ति के आलोक में त्रुटि सुधार की कार्यवाही पुरी की जा सके. बताया कि नरहैया मौजा में करीब 15 सौ जमाबंदी रैयत हैं. सर्वे कार्य की प्रक्रिया पुरी कर आगामी दिनों में शेष रैयतों के बीच भी पर्चा वितरण कर दिया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री मसन ने भूमि सर्वे कार्य को अति आवश्यक बताते सभी रैयतों से सर्वे में सहयोग करने की अपील की. साथ ही साफगोई एवं पारदर्शी तरीके से सर्वे कार्य पुरा करने के लिए एएसओ एवं कर्मियों की प्रशंसा की गई. मौके पर मो आसो, मो इलियास, मो कमरुज्जमा, मो नन्हे, मो इजराइल, मो आरिफ, मो इस्लाम, मो तबरेज, मो हारूण, मो शमशेर आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version