कोसी नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी, खोले गए 12 फाटक

डिस्चार्ज 75,120 क्यूसेक तक पहुंचा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 18, 2025 6:52 PM
an image

– डिस्चार्ज 75,120 क्यूसेक तक पहुंचा -बराह क्षेत्र का जलस्तर 51 हजार क्यूसेक पहुंचा वीरपुर. इस साल बाढ़ अवधि में पहली बार कोसी नदी का जलस्तर 75 हजार क्यूसेक को पार कर गया है. बुधवार की शाम चार बजे कोसी नदी का जलस्तर कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार 75,120 क्यूसेक स्थिरावस्था में दर्ज किया गया है. कोसी नदी के 12 फटकों को खोल दिया गया है. नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में बुधवार की सुबह छह बजे जलस्तर 51,000 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद लगातार बराह क्षेत्र के जलस्तर में गिरावट होती चली गई. लेकिन कोसी नदी के जलस्तर में सुबह छह बजे से ही बढ़ोतरी होती रही. जो शाम चार बजे स्थिर हो गई. फिलहाल सिंचाई व्यवस्था को लेकर पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 2500 क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 2700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. स्थिति सामान्य है. नेपाल में हुई बारिश का असर, कोसी नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि बाढ़ अवधि की शुरुआत हो गई है. और नेपाल में हुई बारिश का असर है कि कोसी नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है. सभी अभियंता और कर्मी तटबंध के स्पर पर 24 घंटे कार्यरत है. तटबंध और स्पर पूरी तरह है सुरक्षित – एसडीएम मंगलवार की देर शाम एसडीएम नीरज कुमार ने कोसी नदी के पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने 0.68 किमी स्पर, 5.30 किमी स्पर और 10 किमी स्पर का निरीक्षण किया. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि बाढ़ अवधि की शुरुआत हो गई है. निर्देशानुसार तटबंधों की स्थिति का लगातार निरीक्षण किया जाना है. जानकारी मिली थी कि कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और कोसी पूर्वी और पश्चिमी तटबंध पर सबसे बड़े स्पर 5.30 किमी पर मनरेगा के द्वारा कराये गए कार्य के समीप नदी के बढ़ते जलस्तर का प्रभाव पड़ा है. उसी का निरीक्षण करने गया था. उक्त तीनों ही स्पर का निरीक्षण किया गया. सब कुछ सामान्य है. पूरे बाढ़ अवधि के दौरान तटबंध का निरीक्षण चलता ही रहेगा. अभी फिलहाल किसी प्रकार कि समस्या नहीं है. तटबंध और स्पर पूरी तरह सुरक्षित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version