Bihar: तेज आंधी-बारिश के बीच बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, गर्भवती पत्नी के सामने टूटा परिवार का सहारा

Bihar: सुपौल में तेज आंधी और बारिश के बीच बिजली गिरने से 21 वर्षीय रूपेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. गर्भवती पत्नी के सामने हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

By Anshuman Parashar | May 20, 2025 11:25 AM
an image

Bihar: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुर मलहनमा वार्ड नंबर-08 में मंगलवार की सुबह मौसम ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां छीन लीं. गांव के 21 वर्षीय युवक रूपेश कुमार की जान उस समय चली गई, जब वह शौच के बाद घर लौट रहा था और आम के बगान में पहुंचते ही तेज गर्जना के साथ उस पर बिजली गिर गई. एक ही पल में हंसता-खेलता जीवन राख हो गया.

तेज आंधी और बारिश के बीच गिरी बिजली, मौके पर ही मौत

सुबह के वक्त गांव में तेज बारिश और आंधी के साथ मौसम बिगड़ा हुआ था. इसी बीच रूपेश, जो नदी किनारे शौच के लिए गया था, घर लौटते समय जैसे ही बगीचे में दाखिल हुआ, आसमान से गिरी बिजली ने उसकी जान ले ली. तेज बारिश के कारण किसी को भनक तक नहीं लगी. जब मौसम थोड़ा शांत हुआ तो पड़ोसियों की नजर बगीचे में पड़े उसके शरीर पर पड़ी.

गर्भवती पत्नी के आंखों के सामने उजड़ गया संसार

परिजन और ग्रामीण जब दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे, तब तक रूपेश की सांसें थम चुकी थीं. रूपेश की पत्नी रूपा देवी छह महीने की गर्भवती हैं. उनके आंसू थम नहीं रहे हैं. तीन साल पहले रूपेश की शादी मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की रहने वाली रूपा से हुई थी. अब वह पति की तस्वीर को निहारकर बेसुध हो रही हैं.

कश्मीर से लौटा था कुछ दिन पहले, गांव में छाया मातम

रूपेश जम्मू-कश्मीर में राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था. हाल ही में भारत-पाक तनाव के चलते वह गांव लौटा था. उसे नहीं पता था कि घर लौटना उसकी जिंदगी का आखिरी फैसला साबित होगा. उसकी मौत के बाद गांव में मातम पसरा है और हर कोई स्तब्ध है.

Also Read: गर्लफ्रेंड की शादी पर गांव आया था बॉयफ्रेंड, अगली सुबह फांसी पर लटकी मिली लाश

पुलिस और प्रशासन मौके पर, राहत प्रक्रिया शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आपदा राहत सहायता के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version