वीरपुर. नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 (भगत मुहल्ला) में प्रस्तावित नाले के निर्माण को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमित स्थलों पर रेड मार्किंग की गई. प्रशासन ने संबंधित लोगों को चेतावनी दी है कि वे अविलंब अतिक्रमण हटाएं, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या 06 में नाला निर्माण की योजना पूरी तरह तैयार है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और सीएस की प्रक्रिया प्रगति पर है. वार्ड पार्षद साधना सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि नाले के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू किया जा सके. इसी के तहत नगर पंचायत की टीम ने निर्माण स्थल पर विभिन्न स्थानों पर रेड मार्किंग की और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे स्वयं से जमीन खाली करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाले के निर्माण से स्थानीय जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और क्षेत्रवासियों को वर्षा के मौसम में बड़ी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें