स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले बैठक सम्पन्न, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में होगा मुख्य समारोह

खेल और सांस्कृतिक आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | August 2, 2025 6:23 PM
an image

वीरपुर. स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस को भव्य, गरिमामय और समन्वित रूप से मनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई. बैठक में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, ईओ मयंक कुमार, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, उपमुख्य पार्षद रीमा दास, बीईओ अनिता, डॉ सुशील कुमार, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, एमओ विनय कुमार, डॉ अनंत कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में मुख्य समारोह स्थल तय किया गया. मुख्य समारोह राजकीय प्लस टू हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित होगा, जहां सुबह 9:00 बजे एसडीएम नीरज कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा अनुमंडल के अन्य सरकारी कार्यालयों में तय समयानुसार झंडोत्तोलन किया जायेगा. 10:50 बजे अनुमंडल कार्यालय, 11:00 बजे रजिस्ट्री कार्यालय, 11:10 बजे उपकारा, 11:20 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर किया गया है. कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 17 यूनिट छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे. राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुति उमेश झा के संगीत शिक्षकों की टीम द्वारा की जाएगी. खेल और सांस्कृतिक आयोजन 15 अगस्त को महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, जबकि नागरिक एकादश और प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. शाम के समय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. लक्ष्मी नारायण यादव को झंडा बंधने की जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में देव नारायण खेड़वार, डॉ कौशल सिंह, तबस्सुम प्रवीण, कैप्टन दिलीप मटियेत, तनवीर आलम, आरपी यादव, विभा यादव, उमेश झा, विजय देव, सुनील कुमार प्रसाद सहित विभिन्न बैंक प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version