सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा एवं जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बाढ़ नियंत्रण और प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम पर विस्तृत चर्चा की गई. संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. वहीं बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था और आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. मंत्री श्री सहनी ने अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए आवश्यक कदम उठाने और बाढ़ के समय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में बाढ़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. संबंधित विभागों को अपने कार्यों को ससमय पूरा करने के लिए कहा गया है. बैठक में सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि हरेक जगह नाव की समस्या है. समय रहते इसको पूरा कर लिया जाना चाहिए. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी की व्यवस्था संतोषप्रद है. कहा कि तटबंध के भीतर बसे लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है. सूचना मिलने के साथ ही सभी को घर छोड़ कर ऊंचे स्थान पर पहुंच जाए. जिससे जान- माल की सुरक्षा हो सके. पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि तटबंध के अंदर हरेक गांव में नाव की व्यवस्था जवाबदेही के साथ नियत स्थान पर सुदृढ़ किया जाए. बाढ़ के समय प्रभावित लोगों को ससमय बाहर निकाला जा सके. कहा कि तटबंध के अंदर बसे सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का जिला प्रशासन के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए . जिससे बाराज से छोड़े गए पानी की डिस्चार्ज की जानकारी ससमय मिल सके. समय रहते लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके. कहा कि तटबंध के बाहर लोगों को बरसात के समय में जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. यदि समय रहते पुल पुलिया की सफाई हो जाती है तो इस समस्या से बहुत हद तक निजात पाया जा सकता है. पीएचईडी मंत्री प्रतिनिधि राघवेन्द्र झा राघव ने कहा छातापुर विधानसभा में सुरसर नदी बहती है. जहां नाव की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है. कहा कि मोहमदगंज वार्ड नंबर 01 में मरम्मति कार्य किया जाना जरूरी है. कहा कि छातापुर विधानसभा में बाढ़ के बाद संवेदक द्वारा बहुत ऐसे सड़क को आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है. जिस और जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव एवं सरायगढ़ प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. बैठक में डीएम सावन कुमार, जिप अध्यक्ष कमला देवी, डीडीसी सहित सभी प्रखंड प्रमुख व सभी जिला के पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें