लापता ग्रामीण पशु चिकित्सक दो घंटे में बरामद

पांच लाख रुपये कर्ज का था दबाव

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:55 PM
feature

पांच लाख रुपये कर्ज का था दबाव, तनाव के कारण घर से हो गये थे गायब त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 निवासी ग्रामीण पशु चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के सोमवार को घर से काम के लिए निकलने के बाद मंगलवार दोपहर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर डॉ मनीष कुमार को थाना क्षेत्र के जरेला से सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामदगी के बाद पूछताछ में डॉ मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बहनोई अरविंद कुमार से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था. जिसके दबाव और तनाव के कारण वह घर से निकल गए थे. सोमवार रात उन्होंने सुपौल रेलवे स्टेशन पर बिताई और मंगलवार को डपरखा सहित अन्य स्थानों पर इधर-उधर घूमते रहे. परिजनों ने स्पष्ट किया कि डॉ मनीष का अपहरण नहीं हुआ था और वे कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते. इसके बाद पुलिस ने डॉ मनीष कुमार को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version