चार दिन से लापता किशोर का शव पटुआ के खेत में मिला, हत्या की आशंका

परिजनों के अनुसार, बलराम 17 जून की शाम घर से लापता हो गया था

By RAJEEV KUMAR JHA | June 20, 2025 7:51 PM
an image

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 08 में शुक्रवार को एक पटुआ के खेत से 15 वर्षीय बलराम कुमार राय का शव बरामद किया गया. मृतक शंभू कुमार राय का पुत्र था, जो मूलतः सुपौल थाना क्षेत्र के वीणा पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर वार्ड नंबर 09 का निवासी है. वह अपने ससुराल शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव में पिछले 10 वर्षों से परिवार के साथ रह रहा था. परिजनों के अनुसार, बलराम 17 जून की शाम घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद 19 जून को परिजनों ने भपटियाही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 20 जून को दोपहर में गांव की एक महिला घास काटने गई, जहां एक पटुआ खेत में बलराम का शव पड़ा मिला. मृतक के पिता शंभू कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल से पुलिस ने सलूशन, एभील की शीशी, सिगरेट का डिब्बा सहित कई संदिग्ध सामग्री जब्त की है. शंभू कुमार का आरोप है कि अज्ञात अपराधियों ने उनके पुत्र को दवा का ओवरडोज और इंजेक्शन देकर हत्या कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या जमीनी विवाद नहीं है. बलराम कुमार राय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर पलार में कक्षा 09 वीं का छात्र था और पढ़ाई में काफी मेधावी था. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एसएफएल टीम द्वारा मौके पर वैज्ञानिक जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सरथ आरएस और डीएसपी आलोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना से गांव में शोक और सनसनी का माहौल है. मृतक की मां ममता देवी, पिता शंभू कुमार, बहनें रूबी कुमारी व जूली कुमारी और भाई कन्हैया कुमार राय का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version