सुपौल. जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापट्टी गांव में बीते दिन स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ कथित तौर पर फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को गंगापट्टी गांव पहुंचे. उन्होंने वहां पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया. सांसद श्री यादव ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि आम जनता को यूं ही परेशान किया जाता रहा, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. इस दौरान एक पीड़ित महिला की आर्थिक स्थिति से प्रभावित होकर पप्पू यादव ने व्यक्तिगत रूप से उसे 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. उनकी इस संवेदनशील पहल की ग्रामीणों ने सराहना की. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पुलिस द्वारा आए दिन बिना किसी ठोस कारण के केस दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे गांव का माहौल अशांत होता जा रहा है. इस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें