बलिदान व कुर्बानी का पर्व बकरीद को लेकर अदा की गई नमाज

नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 7, 2025 7:28 PM
an image

वीरपुर. नगर पंचायत वीरपुर स्थित हवाई अड्डा के समीप ईदगाह मैदान में शनिवार की सुबह आठ बजे और भीमनगर वार्ड संख्या 11 स्थित ईदगाह में करीब साढ़े आठ बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी. ईमाम मुफ़्ती अजहर समीद ने मैदान में उपस्थित लोगों को नमाज अदा कराया. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अजहर समीद ने बकरीद के मौके पर संदेश दिया गया है कि अमन और शांति के साथ जिंदगी गुजारना ही इंसानियत है. किसी को मार देना किसी को काट देना ये इंसानियत की जिंदगी नही है. मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया गया है ताकि सारे लोग एक जगह जमा हो जाये और मिलकर नमाज पढ़ें. बकरीद का यह पैगाम है कि सारे लोग एक साथ भाई भाई की तरह रहे. एक दूसरे का दर्द समझे. बकरीद को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में जगह जगह पुलिस की तैनाती रही. वीरपुर में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल एवं भीमनगर मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार स्वयं विभिन्न ईदगाह के मैदानों पर गश्ती लगाते रहे. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार, नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version