वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की होगी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 21, 2025 7:48 PM
an image

छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के झखाडगढ़ पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर संवाद किया और जन समस्याओं को जानने की कोशिश की. लोगों ने बिजली, गली नली, स्कूल भवन, जलनिकासी, कल्याणकारी योजनाओं में भेदभाव और बेरोजगारी जैसी समस्याएं गिनायी. खासकर सरकारी सभी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी एवं बिचौलिया प्रथा पर नाराजगी जताई गई. मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन दलों पर विश्वास कर आपने वोट दिया और सरकार बनाई, उसने आपके साथ आज तक छल ही किया है. दुर्भाग्य है कि बीते दो दशक से गांव, किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान किसी की चिंता नहीं की गई. अब समय आ गया है कि जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को जवाब दे और विकासशील इंसान पार्टी को सेवा करने का मौका दे सके. वे यदि जीतते हैं तो छातापुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सशक्त पंचायतीराज व्यवस्था के क्षेत्र में आदर्श बनाकर दिखाएंगे. बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की होगी. योजनाओं में लूटखसोट और बिचौलियों की भूमिका को खत्म कर पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी. क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे इसके लिए वे तकनीकी और सामाजिक रूप से निगरानी सुनिश्चित करेंगे. कहा कि क्षेत्र के युवा यदि संगठित होकर आगे आएं तो परिवर्तन निश्चित है. शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण, स्वरोजगार और डिजिटल सुविधाएं देकर हम युवाओं को भी सशक्त बनाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version