नवपदस्थापित एसडीपीओ ने संभाला पदभार

कानून-व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता

By RAJEEV KUMAR JHA | June 25, 2025 7:05 PM
an image

-कानून-व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता त्रिवेणीगंज. अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवर्तमान एसडीपीओ विपिन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा और शुभकामनाएं दी. पदभार ग्रहण के बाद एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना होगी. उन्होंने कहा, जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर और सही तरीके से पहुंचे, यह सुनिश्चित करना भी पुलिस प्रशासन की भूमिका का हिस्सा है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि यह कार्य विभागीय कर्मियों, स्थानीय प्रशासन और आमजन के सहयोग से पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी सद्भाव, सतर्कता और जागरूकता के साथ सहयोग करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल में सशक्त, जवाबदेह और संवेदनशील पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version