नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, 25 हजार लोगों के अकाउंट में डायरेक्टर भेजे जाएंगे पैसे

नीतीश सरकार ने बाढ़ से पीड़ित हाजारों लोगों के लिए त्योहारी सीजन में खजाना खोल दिया है.

By Paritosh Shahi | October 8, 2024 3:53 PM
an image

नीतीश कुमार की सरकार लगभग पिछले 20 दिनों से बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत पहुंचाने में लगी हुई है. बिहार के 16 जिलों में कोसी, गंडक, गंगा, कमला समेत कई नदियों ने कहर मचाया हुआ है. वहीं, सुपौल जिले में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आई है. अब बाढ़ पीड़ित सहित सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली. सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कोसी बराज का वाटर लेवल मंगलवार 10 बजे दिन में लगभग 97 क्यूसेक छोड़ा गया है. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के बराह क्षेत्र का 69 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से दोनों जगहों पर जलस्तर में कमी आ रही है.

कल भेजे जायेंगे

दुर्गा पूजा के बीच कल यानी 9 अक्टूबर को 25592 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सात हजार रुपए की राशि डायरेक्ट उनके बैंक खाते में दी जाएगी. बता दें कि कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण बीते दिनों सैकड़ों घर बह गए गए. इसके अलावा कई तटबंध, सड़क और पुलिया भी बाढ़ ने बहा दिया. मजबूरन ग्रामीणों को नाव के सहारे आवाजाही करनी पड़ रही है.

बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर बोले मंत्री

मंत्री मदन सहनी ने कहा था कि बाढ़ के समय पहले 25 किलो अनाज के लिए लोग गोली खाते थे. आज इसी बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक-एक क्विंटल अनाज मिल रहा है. जिसके कारण मुख्यमंत्री को क्विंटलिया बाबा तक लोग कहने लगे. मंत्री ने बताया कि पहले 6 हजार रुपए बाढ़ पीड़ितों को मिलता था. लेकिन अब 7 हजार रुपए दिया जा रहा है. 25 हजार से अधिक लोगों को यहां चिन्हित किया गया है. दशहरा से पहले पटना से ये पैसा सबके खाते में आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ इन शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में मिलेगी वरीयता, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar Lightning: बिहार में वज्रपात ने मचाया कोहराम, युवक की गई जान, दो गाय भी मरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version