-विभागीय लापरवाही उजागर सुपौल. शिक्षा विभाग भले ही स्कूल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत कई बार इन प्रयासों पर सवालिया निशान लगा देती है. ऐसा ही एक गंभीर मामला निर्मली नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय से सामने आया है, जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत नियुक्त मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षक पर छात्रों के लिए आवंटित चावल बेचने का आरोप है, लेकिन एक महीने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. राज्य सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक से हटाकर किसी अन्य शिक्षक को सौंपी जा रही है. इसी क्रम में शिक्षक जवाहर लाल गुप्ता को मध्य विद्यालय, निर्मली में मध्याह्न भोजन प्रभारी नियुक्त किया गया था. प्रशिक्षण व अवकाश का उठाया फायदा, बेचे गए कई बोरा चावल सूत्रों के अनुसार, 15 मई को विद्यालय के अधिकांश शिक्षक विभागीय प्रशिक्षण में थे और प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे. इसी का लाभ उठाकर प्रभारी शिक्षक जवाहर लाल गुप्ता ने मध्याह्न भोजन के तहत जमा चावल के कई बोरे बेच डाले. इस घटना ने न केवल विभागीय निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि छात्रों के पोषण से जुड़ी योजना की साख को भी झटका दिया है. आरोपित को बचाने की कोशिश, प्रधानाध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के समय विद्यालय में मौजूद न रहने वाले प्रधानाध्यापक से ही स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि आरोपी शिक्षक पर न तो कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई और न ही प्राथमिकी दर्ज की गई. इस लीपापोती ने विभाग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूरे मामले को लेकर अब तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न तो आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया, न ही उनके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज हुई है. इससे विभागीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता उजागर हो रही है. प्रधानाध्यापक ने की है प्रभारी बदलने की अनुशंसा इस घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मध्याह्न भोजन प्रभारी को बदलने की सिफारिश भी की है, लेकिन अब तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कहते हैं शिक्षक शिक्षक जवाहर लाल गुप्ता ने कहा कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है. उस वक्त परीक्षा का समय था बच्चे दूसरे स्कूल में परीक्षा दे रहे थे वहीं चावल भेजे थे. उसी का कोई वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. गर्मी छुट्टी के कारण नहीं की गयी कार्रवाई : डीपीओ डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी ने कहा कि गर्मी छुट्टी के कारण दोषी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गयी. स्कूल खुला है अब अधिकारी से आदेश प्राप्त कर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें