स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर अधिकारियों ने किया पंचायत का निरीक्षण

प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए

By RAJEEV KUMAR JHA | June 24, 2025 7:11 PM
an image

रतनपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से मंगलवार को बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा और बीपीआरओ प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से भगवानपुर पंचायत का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों और डब्ल्यूपीयू केंद्रों की स्वच्छता व्यवस्था का गहन जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचायतों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, शौचालय की उपलब्धता और उनके नियमित उपयोग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही कर्मियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता से जुड़े सभी बिंदुओं पर दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. बीपीआरओ प्रवीण प्रभाकर ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों की स्वच्छता जागरूकता, डस्टबिन की उपलब्धता तथा वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, और छात्रों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित एवं जागरूक किया जाए. निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी और स्कूलों के साथ-साथ डब्ल्यूपीयू केंद्रों पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन प्रणाली का बेहतर संचालन किया जाए. साथ ही सर्वेक्षण टीम के लिए आवश्यक दस्तावेज अद्यतन और मौके पर उपलब्ध रहने चाहिए, ताकि निरीक्षण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version