छातापुर. थाना क्षेत्र के डहरिया गैस एजेंसी के समीप शनिवार की रात एक बाइक सवार सामने से आ रहे बाइकर्स के लहरिया कट के शिकार होते-होते बच गये. इस हादसे में बाइक सवार सब्जी विक्रेता दंपति जख्मी हो गये. सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक से बचने के क्रम में संतुलन खोने से यह हादसा हुआ है. जख्मी दंपति डहरिया पंचायत वार्ड संख्या 08 निवासी 70 वर्षीय सीताराम शर्मा व उनकी पत्नी 65 वर्षीया लिलिया देवी हैं. दोनों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीताराम शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जबकि मामूली रूप से जख्मी उनकी पत्नी का उपचार सीएचसी में ही कर दिया गया. जख्मी के पुत्र संजय शर्मा ने बताया कि छातापुर हाट में सब्जी बेचने के बाद उसके माता-पिता बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक के अचानक रॉग साइड में आ जाने से उनके पिता ने बचने के क्रम में संतुलन खो दिया. बाइक के साथ हाइवे पर गिर जाने से दोनों जख्मी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें