उमावि के वर्ग कक्ष को अतिक्रमण मुक्त कराने का बीडीओ ने दिया आदेश

पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों एवं एचएम ने कुछ दबंगों के द्वारा चार कमरे को जबरन अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की गई थी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 24, 2025 6:46 PM
an image

छातापुर. बीडीओ डा राकेश गुप्ता मंगलवार को प्रखंड के ग्वालपाडा पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जाकर वर्ग कक्षों के अतिक्रमण का मुआयना कर अविलंब उसे खाली कराने का निर्देश दिया. पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों एवं एचएम ने कुछ दबंगों के द्वारा चार कमरे को जबरन अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की गई थी. इस क्रम में कई ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन में कर्मियों के नहीं बैठने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया. बीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही सभी पंचायत कर्मियों को नियमित रूप से सरकार भवन में बैठने का निर्देश दिया. कहा कि आगे इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद बीडीओ ने वर्मा कॉलोनी से आदिवासी टोला को जोड़ने वाली सड़क में बन रहे पुलिया सहित क्रियान्वित कई योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. इस क्रम में बीडीओ महम्मदगंज पंचायत पहुंचे और डब्लूपीयू का जायजा लिया. वहीं षष्टम एवं 15वीं मद से निर्माणाधीन योजनाओं के गुणवत्ता व कार्य प्रगति की जांच की. इस दौरान उच्च विद्यालय कटही परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, चहारदिवारी निर्माण व मनरेगा द्वारा बनाये गए खेल मैदान, छठघाट, सरकारी तालाब आदि का अनुश्रवण व निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि शिकायत के आलोक में अतिक्रमित विद्यालय भवन की भौतिक रूप से जांच कर एचएम एवं राजेश्वरी थानाध्यक्ष को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं ग्वालपाड़ा पंचायत कर्मियों के सरकार भवन में नियमित उपस्थिती सुनिश्चित कराई जाएगी. बताया कि ग्वालपाड़ा एवं महम्मदगंज पंचायत में संचालित योजनाओं का अनुश्रवण व निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर तकनीकी सहायक प्रभात रंजन व कई पंचायत कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version