विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को बताया बेमिसाल

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज झा ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | June 26, 2025 6:15 PM
an image

सुपौल. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में आज सदर प्रखंड के लौकहा पंचायत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज झा ने की. सभा को संबोधित करते हुए पंकज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 साल ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी रहे हैं. उन्होंने कहा, एक समय था जब गैस सिलेंडर के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता था, आज हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचा है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे करोड़ों गरीबों को जीवन में सम्मान और सुरक्षा मिली है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पंकज झा ने कहा, आज विपक्ष संविधान बचाने की बातें कर रहा है, जबकि 1975 में आपातकाल लगाकर उन्होंने स्वयं संविधान को कुचला था. उन्होंने जयप्रकाश नारायण और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी, मीडिया पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों को भी सभा में उठाया. इस अवसर पर लौकहा पंचायत की मुखिया सबरी देवी, भाजपा नेत्री रूबी जायसवाल, मंडल महामंत्री अंकित कुमार, कौशल कुमार सिंह, कमल यादव, अंकुश कुमार, सुमन चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, अभिषेक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version