प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का पीएचईडी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन वीरपुर. संतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का रविवार को भव्य उद्घाटन पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, मनरेगा जेई राम कुमार साह, सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कई कर्मी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया. इसके उपरांत सभी लोग बसंतपुर टीसीपी भवन पहुंचे, जहां मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक-एक कर सभी सदस्यों को माला और बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच की एक सशक्त कड़ी है, जिसका उद्देश्य विकास कार्यों की निगरानी और आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज बसंतपुर में बीस सूत्री कार्यालय का शुभारंभ हुआ है, इसके लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई देता हूं. आप सभी कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच पुल का कार्य करें. जनभावनाओं को समझें, विकास कार्यों की समीक्षा करें और अधिकारी से समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे बिहार में बीस सूत्री समितियों के गठन से कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है और आम लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बीस सूत्री प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और विकास योजनाओं को गति दें. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. इस अवसर पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, उपाध्यक्ष अनिल खेड़वार, सदस्य सुजीत कुमार मिश्रा, किरण कुशवाहा, बलराम शाह, विनोद महतो, रामचंद्र राम, महानंद झा, अभय जैन, रामेश्वर सादा, संतोष कुमार यादव, राधा देवी, शंभू मंडल समेत अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें