श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

करोड़ों की लागत से निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 9, 2025 7:14 PM
feature

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित श्री श्याम सेवा समिति द्वारा करोड़ों की लागत से निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. इस शुभ अवसर पर त्रिवेणीगंज सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर के पट खुलते ही वातावरण जयकारों से गूंज उठा हारे का सहारा, खाटू हमारा. वर्षों से इस पावन क्षण की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था. भक्तगण कतारबद्ध होकर श्याम बाबा के दर्शन की प्रतीक्षा करते नजर आए. जैसे ही प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा पूर्ण हुई और बाबा के पट खोले गए, पूरा परिसर भक्ति की अनुभूति से सराबोर हो गया. भजन श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं और तेरे चरणों में अरदास लाया हूं जैसे गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया.

सालासर बालाजी व रानी सती दादी मां की भी प्रतिमाएं स्थापित

विशाल महा भंडारे का आयोजन, हजारों ने लिया प्रसाद

धार्मिक आयोजन के अंतर्गत एक विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया. व्यवस्था इतनी उत्तम थी कि कोई भी श्रद्धालु बिना प्रसाद लिए नहीं लौटा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने प्रसाद का लाभ उठाया. शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कोलकाता से आए गायक निहाल ठकराल, कानपुर की शर्मा सिस्टर्स, तथा स्थानीय कलाकार गुड्डू पप्पू ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित जनसमूह झूम उठा. भजनों के बीच प्रस्तुत धार्मिक झांकियों में श्री श्याम बाबा की जीवन गाथा, रानी सती दादी मां की वीरता, और सालासर बालाजी की महिमा को प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया, जो सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही.

आस्था का नया केंद्र बना त्रिवेणीगंज

इस भव्य आयोजन से त्रिवेणीगंज नगर में धार्मिक चेतना की नयी लहर प्रवाहित हुई है. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अब खाटू श्याम बाबा का एक पवित्र स्थल त्रिवेणीगंज में भी स्थापित हो चुका है. इस मौके पर क्षेत्र के कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version