सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सुपौल एवं मरौना प्रखंड के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और पिपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अली इकराम की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी निर्वाचन की तैयारी, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, नाम जोड़ने व विलोपन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. सभी अधिकारियों को मतदाता सूची के अद्यतनकरण और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शीघ्रता से कर लें और जहां आवश्यक सुविधाएं अनुपलब्ध हों, वहां यथाशीघ्र समुचित व्यवस्था कराई जाए. 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचक सूची में शामिल करने हेतु बीएलओ स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. साथ ही कॉलेजों एवं प्लस टू विद्यालयों में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करने पर बल दिया गया. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाए रखने के लिए मृत एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं को सूची से विलोपित किया जाए. इसके लिए मतदान केंद्रवार समीक्षा किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें