सुपौल. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 19 वें विश्व संस्कृत सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सम्मेलन के आयोजकों द्वारा विशेष आमंत्रण मिलने पर प्रो मिश्र मंगलवार को काठमांडू के लिए रवाना हो गए. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का शुभारंभ 26 जून को हुआ है, जो 30 जून तक चलेगा. सम्मेलन का आयोजन ””इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ संस्कृत स्टडीज”” (पेरिस, फ्रांस) के तत्वावधान में किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रो रंजीत मिश्र इससे पहले वर्ष 2018 में कनाडा के वैंकूवर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में आयोजित 17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन में व ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित 18वें सम्मेलन में भी सहभागी रहे थे. प्रो मिश्र ने बताया कि इस सम्मेलन से उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन से एक विशेष स्मरण जुड़ा है. वर्ष 2001 में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने अपने पिता, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्व पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो शिवाकांत मिश्र के साथ भाग लिया था. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ और भावनात्मक संयोग था जब पिता-पुत्र ने एक साथ किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना-अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. इस उपलब्धि को लेकर सुपौल जिले के शैक्षणिक व बौद्धिक समुदाय में गर्व की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें