भाकपा अंचल परिषद का 22वां सम्मेलन संपन्न, अंचल सचिव पद पर फिर काबिज हुए रघुनंदन

मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय छातापुर परिसर के समीप रविवार को भाकपा अंचल परिषद का 22वां सम्मेलन संपन्न हो गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 27, 2025 6:50 PM
feature

छातापुर. मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय छातापुर परिसर के समीप रविवार को भाकपा अंचल परिषद का 22वां सम्मेलन संपन्न हो गया. अंचल सचिव रघुनंदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर सिंह, प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव अच्छेलाल मेहता, माकपा माले के जिला नेता नवल किशोर मेहता के अलावे अंचल क्षेत्र के पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान भाकपा अंचल परिषद के सचिव पद पर सर्वसम्मति से रघुनंदन पासवान का पुनः चयन किया गया. मौजूद नेता व कार्यकर्ताओं ने नव चयनित अंचल सचिव श्री पासवान का माला पहनाकर स्वागत किया. जनहित में बेहतर क्रिया कलाप के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताते जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस विश्वास को कभी वे डिगने नहीं देंगें. दलित, शोषित, पीड़ित, प्रताड़ित, किसान, मजदूर, गरीब को उसका हक व अधिकार दिलाने के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा. श्री पासवान ने फिर से जिम्मेवारी सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. सम्मेलन में जिला सचिव सहित वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध किया. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. यह सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में आम जनता वोट की ताकत का एहसास कराकर दोनों सरकार को गद्दी से हटायेगी. मौके पर बेचन सिंह, जगदेव सिंह सहित अन्य शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version