बारिश ने खोली नपं की पोल, जलजमाव से आमजन बेहाल

इस बार भी जल निकासी के लिए सेक्शन पाइप का सहारा लिया गया, पर यह केवल एक अस्थायी राहत है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 5, 2025 7:19 PM
an image

वीरपुर. नगर पंचायत में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर वीरपुर नगर पंचायत की तैयारियों की पोल खोल दी. भारी बारिश के बाद नगर के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन से लेकर पदाधिकारियों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर पंचायत द्वारा पूर्व में दावा किया गया था कि इस वर्ष बरसात के मौसम में लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी, लेकिन हकीकत इसके विपरीत साबित हुई. खासकर नगर पंचायत गोल चौक से कोसी आईबी तक की सड़क पर भारी जलजमाव देखने को मिला, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है. इस बार भी जल निकासी के लिए सेक्शन पाइप का सहारा लिया गया, पर यह केवल एक अस्थायी राहत है. इस स्थिति को लेकर नगरवासियों में भारी मायूसी और नाराजगी है. लोगों का कहना है कि बरसात अभी शुरू भी नहीं हुई है और हालात पहले से ही बदतर हैं, तो मानसून में स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से अब तक नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है, लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. अब युद्धस्तर पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बहुत जल्द स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version