यातायात नियंत्रण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, सख्त चेकिंग के निर्देश सुपौल. जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक मुख्य सचिव, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संपन्न हुई. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, तथा पुलिस निरीक्षक यातायात थाना उपस्थित रहे. बैठक में जिले में यातायात नियंत्रण, वाहन जांच अभियान, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित कराने जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित और गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए. साथ ही, उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. इसके अतिरिक्त, डीएम ने जिले में प्रमुख स्थलों पर स्थायी चेक प्वाइंट की स्थापना हेतु उपयुक्त स्थानों की पहचान करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को दिया. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के अंत में डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी. इलेक्ट्रॉनिक चालान प्रणाली लागू, सड़क सुरक्षा में आयेगी पारदर्शिता और गति बिहार सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिले में इलेक्ट्रॉनिक चालान (ई-चालान) प्रणाली को पूरी तरह से लागू कर दिया है. नवंबर 2023 से मैनुअल चालान की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है और अब सभी प्रवर्तन कार्रवाई ई-चालान माध्यम से की जा रही है. यातायात व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और तकनीक-आधारित बनाने के उद्देश्य से यह प्रणाली आरंभ की गयी है. भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप यह कदम उठाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें