स्कूल से एमडीएम के चावल की चोरी

थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम के 65 किलो चावल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली

By DHIRAJ KUMAR | July 21, 2025 10:05 PM
an image

निर्मली.

थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम के 65 किलो चावल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब एचएम बेचन प्रसाद सोमवार की सुबह करीब 9 बजे विद्यालय पहुंचे तो देखा स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है. स्टोर रूम के अंदर प्रवेश करने पर 65 किलो चावल, पंखा, प्लेट सहित अन्य सामान गायब मिले. इसके बाद एचएम ने घटना की सूचना अन्य शिक्षक सहित ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में जमा हो गई. इसके बाद एचएम ने घटना की सूचना बीईओ सहित पुलिस को दी. एचएम ने बताया कि वह शनिवार को स्कूल बंद कर घर चले गए थे. जब सोमवार की सुबह वह विद्यालय पहुंचे तो देखा स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है और स्टोर रूम में रखे एमडीएम के चावल, पंखा, प्लेट सहित अन्य सामान गायब हैं. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सूचना पर पहुंचे बीईओ मधुसुदन प्रसाद सिंह ने बताया कि एचएम को थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. उधर, थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. पुलिस घटना की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version