बीएलओ वोटर लिस्ट से मृत व्यक्ति का नाम हटाने का निर्देश
प्रखंड सभागार में सोमवार को एसआईआर के क्रम में बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया.
By DHIRAJ KUMAR | July 21, 2025 10:03 PM
प्रतापगंज.
प्रखंड सभागार में सोमवार को एसआईआर के क्रम में बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया. ईआरओ सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने एसआईआर से जुड़े कर्मियों को वोटर लिस्ट से मृत व्यक्ति, मतदाता सूची में दोहरी प्रवृष्टि और पलायित लोगों के नाम को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने संबधित बीएलओ को बैठक करने को भी निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा दिये गये नये रजिस्टर को भी भरने को कहा. उहोंने दस्तावेज संग्रीहकरण से संबधित बातों की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को लाईव डेमो देकर उन्हें जानकारी दी गई. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. पुनरीक्षण कार्य की अंतिम तारीख 26 जुलाई तक है. 1 अगस्त से दावा आपत्ति का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसमें अगर कोई व्यक्ति पुनरीक्षण अभियान के क्रम में अपना आवेदन देना भूल गये हैं वैसे व्यक्ति अनुलग्नक प्रपत्र घ भर कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीएलओ को दे सकते हैं. जिससे उनके छूटे नाम को जोड़ने की कारवाई की जा जाएगी. बताया गया कि 1 अक्टूबर को पुनरीक्षण कार्य के मतदाता सूची का फाईनल प्रकाशन किया जायेगा. मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा. बीपीआरओ शिल्पा कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .