Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के नाम पर रिश्वतखोरी, राजस्व विभाग का अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. त्रिवेणीगंज के विशेष भू-सर्वे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

By Abhinandan Pandey | March 20, 2025 9:08 AM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में सरकारी अफसरों की रिश्वतखोरी का एक और मामला उजागर हुआ है. सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में विशेष भू-सर्वे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. पटना से आई पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की.

शिकायत के बाद बिछाया गया जाल

पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कानूनगो विकास कुमार को पंचायत सरकार भवन, गुड़िया पंचायत में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि वह महेशुआ निवासी अनुपम कुमार से जमीन सर्वे ठीक कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

शिकायतकर्ता अनुपम कुमार ने बताया कि सर्वेयर ने रिश्वत न देने पर उनके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन का रकबा कम कर दिया था. इसे ठीक कराने के लिए जब वे कानूनगो (राजस्व विभाग का एक क्षेत्रीय अधिकारी) के पास पहुंचे, तो 10 हजार की मांग की गई. काफी बातचीत के बाद 5 हजार रुपये देने की सहमति बनी, जिसके बाद अनुपम ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

गिरफ्तारी के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाकर कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पटना ले जाया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निगरानी विभाग की सक्रियता से भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने की कोशिश जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version