वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से जुड़ी सभी एएनएम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले बसंतपुर पीएचसी को अनुमंडल अस्पताल में मर्ज किए जाने के कारण आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी गई थीं, जिससे एएनएम की भारी कमी हो गई थी और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. हालांकि, अब पुनः भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी में आपातकालीन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं और साथ ही सरकार द्वारा 30 बेड के नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की घोषणा भी की गई है. इसके मद्देनजर विभाग द्वारा 19 नए एएनएम की नियुक्ति की गई, जिनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया 10 जून को अनुमंडल अस्पताल सभागार में पूर्ण की गई. गुरुवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में नवनियुक्त और पूर्ववर्ती एएनएम समेत कुल 52 एएनएम उपस्थित रहीं. बैठक में सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर शिवानी देव, अभय कांत श्रीवास्तव, विपिन ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें