जल-जीवन-हरियाली मिशन व जल शक्ति अभियान को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को समय के भीतर करें पूरा-डीडीसी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 25, 2025 6:38 PM
an image

सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को समय के भीतर करें पूरा-डीडीसी सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को जल-जीवन-हरियाली मिशन एवं जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सारा असरफ ने की. बैठक में निदेशक, नेहरू युवा केंद्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी, जल-जीवन-हरियाली मिशन के लीड यंग प्रोफेशनल सह जिला मिशन प्रबंधक एवं प्रखंड स्तरीय मनरेगा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. डीडीसी ने मिशन के अंतर्गत संचालित सभी विभागीय घटकों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और विगत वर्षों से लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जल-जीवन-हरियाली से संबंधित सभी कार्यों की अद्यतन प्रगति को जल शक्ति अभियान पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया प्रभावी हो. बैठक के दौरान जिन विभागों की प्रगति शून्य पाई गई, उन पर विशेष चिंता व्यक्त की गई. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को मिशन मोड में कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विभागीय समन्वय और फील्ड स्तर पर कार्यान्वयन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता है कि जल संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास की दिशा में चल रहे इन अभियानों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि फील्ड गतिविधियों में गति लाते हुए निगरानी व्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा, ताकि तय समयसीमा के भीतर सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version