सुपौल. जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 891 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की है. हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, लेकिन उसकी पहचान तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया सूचना के आधार पर की जा रही है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप इलाके में लाई जा रही है. सूचना के आधार पर ग्राम सुखासन स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक स्काॅर्पियो तेजी से जांच स्थल की ओर आती दिखी. पुलिस की मौजूदगी देखकर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. सशस्त्र बलों ने पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. स्कॉर्पियो की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें 891 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तत्काल वाहन जब्त करते हुए किशनपुर थाना कांड संख्या-142/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार चालक की पहचान तकनीकी साक्ष्य और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुअनि अर्जुन कुमार पाल, सअनि रामरतन मांझी तथा अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें