पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक, जनप्रतिनिधियों की सुनी समस्या

बैठक में अतिक्रमण, पंचायत सचिव का उठा मुद्दा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 13, 2025 6:00 PM
feature

– बैठक में अतिक्रमण, पंचायत सचिव का उठा मुद्दा छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में अधिकांश मुखिया ने ग्राम पंचायत के विकास व विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. एसडीएम ने सभी समस्याओं को बारी बारी से सुना और समाधान की दिशा में आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार भी मौजूद थे. बैठक में मधुबनी के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबु, रामपुर के मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, बलुआ के रामजी मंडल, ग्वालपाड़ा के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, उधमपुर के महानंद यादव, जीवछपुर की शोभा देवी, चरणै के दीपक सरदार सहित कई मुखिया ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मुद्दे को रखा. कहा कि अभियान चलाकर मुख्य एवं ग्रामीण पक्की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की. बताया कि अतिक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ने के कारण सड़कें पतली हो गई है और हादसे लगातार हादसे हो रहे हैं. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने क्षेत्र में बड़ी दमकल वाहन की मांग की. दमकल नहीं रहने के कारण अगलगी की घटनाओं में संपत्ति का व्यापक नुकसान हो रहा है. लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया किशोर कुमार मुन्ना ने मुख्यालय पंचायत स्थित बस अड्डे की समस्या से अवगत कराया और बस पड़ाव को उसके मूल स्थान पर ले जाने की मांग की. कहा कि अवैध स्थान पर बस पड़ाव रहने के कारण वहां 24 घंटे जाम की समस्या बनी रहती है और आपलोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. ठूंठी के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय एवं माधोपुर के मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, डहरिया मुखिया संजीत चौधरी ने पंचायत स्तर के कर्मियों की अनुपस्थिति से आमलोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. कहा कि पंचायत कार्यालय में कर्मियों की बायोमैट्रिक्स हाजिरी बननी चाहिए. ताकि कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. इस दौरान पंचायत सचिव की कमी की भी चर्चा की गई. वहीं एक एक पंचायत सचिव को तीन से चार पंचायतों का प्रभार रहने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. मनोज राय ने कहा कि पंचायत भवन बनने के बाद भी पंचायत कर्मी पंचायत भवन में नहीं पहुंचते. जिससे आमजनों को काफी समस्या होती है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में पंचायत सचिव के कमी को दूर करने की बात कही. चुन्नी के मुखिया शंभू कुमार सिंह ने कामत किशुनगंज हाट की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया. कहा कि पूर्व में जहां कच्चे मकान बना कर रह रहे थे वहां अब अतिक्रमण कारियों द्वारा पक्का मकान बनवाए जा रहा हैं. एसडीएम ने सभी मुखिया से कहा कि क्षेत्र की समस्या व परेशानी साझा कीजिए. एक दूसरे के सहयोग से समाधान की दिशा में मिलकर काम करेंगे. जनप्रतिनिधि को अभिन्न अंग बताते कहा कि पंचायत कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिकायत मिलने पर उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version