विस चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

मतदाता सूची की जांच पर दिया विशेष जोर

By RAJEEV KUMAR JHA | June 14, 2025 7:06 PM
feature

-मतदाता सूची की जांच पर दिया विशेष जोर निर्मली. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में मतदाता सूची में नए नामों की प्रविष्टि और विलोपन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. एसडीएम ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सजगता और गंभीरता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची का गहन अध्ययन करें, ताकि कोई योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए. उन्होंने विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा, महिलाएं, जनप्रतिनिधि और विवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जरूर शामिल हो. एसडीएम सिन्हा ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया गया है, उनकी भी सतर्कता से जांच की जाए. यदि कोई योग्य मतदाता गलती से सूची से बाहर हो गया है, तो उसकी सूचना तत्काल बीएलओ अथवा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते उसका नाम पुनः दर्ज कराया जा सके. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि विवाहित महिलाओं और 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी युवतियों का नाम किसी भी परिस्थिति में मतदाता सूची से वंचित न रहे. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को अपने स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता है. एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही शामिल किए जाएंगे. यदि किसी बूथ पर इससे अधिक मतदाता पंजीकृत होते हैं, तो वहां दो बूथ बनाए जाएंगे. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अजितेश झा, निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ आरुषी शर्मा, सीओ विजय प्रताप सिंह, अंचल नाजिर अखलाख अहमद, मास्टर ट्रेनर मिन्हाजुल हुदा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, देवनारायण साह सहित अन्य पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version