निर्मली. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन कुमार ने निर्मली थाना का रूटीन चार्ट के अनुसार निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में रखे गए विभिन्न अभिलेखों का गहन अवलोकन किया और थानाध्यक्ष सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अपराध नियंत्रण और पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि अब अवैध शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों की खैर नहीं. सभी पुलिसकर्मी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके. एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि थानाक्षेत्र में नियमित रूप से वाहन चेकिंग कैंप लगाए जाएं, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने बाजार और सड़कों पर बाइक पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान थाना में रखे गए अभिलेखों के संधारण पर संतोष जताया गया, हालांकि जहां कमियां पाई गईं वहां उसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए. थाना प्रभारी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें, और वारंटी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सियावर मंडल, एसआई विकास कुमार, पिंकी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें