वीरपुर. थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर थाना पुलिस ने कोचगामा पंचायत अंतर्गत हिंडोलवा वार्ड नंबर 07 में छापेमारी कर 66 बोतल अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया गया. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंडोलवा में एक घर के पास भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके की सघन तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान मिथिलेश कुमार नामक व्यक्ति के घर के पास एक बोरी में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी. बोरी की जांच करने पर 58 बोतल नेपाली ब्रांड ‘पलपल’ शराब व 8 बोतल ब्रिक्स ब्रांड की शराब बरामद की गयी. कुल मिलाकर 66 बोतल (करीब 19.8 लीटर) अवैध शराब जब्त की गयी. पुलिस ने मौके से आरोपित मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें