बिहार में 20 लाख रुपए का गांजा जब्त, SSB जवान को देख नदी में कूदकर भागे तस्कर

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में SSB ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. सीमा पर तैनात जवानों ने 75 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. तस्कर SSB जवानों को देख नदी में कूदकर भागने में सफल रहे, लेकिन तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम कर दिया गया.

By Anshuman Parashar | March 21, 2025 2:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के पिपराही सीमा चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 45वीं वाहिनी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. SSB के जवानों ने 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिससे तस्करों का एक बड़ा खेप सीमा पर ही पकड़ लिया गया.

तस्करी की योजना और SSB की मुस्तैदी

SSB के कमांडेंट गौरव सिंह के मुताबिक पिपराही सीमा चौकी को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर सीमा चौकी ने नाका लगाने की योजना बनाई और बॉर्डर के पिलर संख्या 217 और स्पर संख्या 1345 और 1410 के पास विशेष निगरानी रखी.

सुबह लगभग 3:30 बजे, SSB के जवानों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को कोसी नदी के रास्ते भारत की ओर आते देखा. जैसे ही ये तस्कर नाका के करीब पहुंचे, एक तस्कर ने जवानों को देख लिया और सतर्क हो गया. खुद को घिरते देख, उसने अपना सामान नदी में फेंक दिया और नेपाल की ओर भाग गया.

गांजे की जब्ती और अनुमानित कीमत

SSB के जवानों ने तुरंत घटनास्थल की तलाशी ली और फेंके गए बोरों में गांजा पाया. जब्त मादक पदार्थ का वजन 75 किलोग्राम था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. SSB ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए जब्त गांजा रतनपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया. इस ऑपरेशन को सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद और उनके सहयोगियों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

ये भी पढ़े: बिहार में 33 शिक्षकों की गई नौकरी, अब सैलरी भी होगी रिकवर

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा और निगरानी

SSB की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए SSB पूरी तरह से मुस्तैद है. नेपाल से भारत में तस्करी की समस्या लगातार बढ़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version