गांजा नहीं देने पर की हत्या
मृतक की पहचान हरेराम सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से दूध विक्रेता थे. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर बताया गया कि, इस हत्या के पीछे तीन दिन पहले का एक पुराना विवाद है. दरअसल, हरेराम सिंह से गांव के ही रहने वाले एक युवक पंकज सिंह ने गांजा मांगा था. लेकिन, हरेराम सिंह ने उसे गांजा देने से मना कर दिया. इससे पंकज सिंह आक्रोशित था. जिसके बाद सोमवार की शाम हरेराम सिंह बाजार से दूध बेचकर लौट रहे थे तभी पहले से ही पंकज सिंह घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसने हरेराम को देखा, तभी हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, युवक की हत्या करने के बाद आरोपी पंकज सिंह खुद ही सदर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी. इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. इधर, पूरे मामले को जानकर पुलिस भी अचंभित है. तो वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. इस घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की माने तो, ब्रह्मपुर गांव में हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: Patna News: CM आवास का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने खदेड़ा