Supaul News : थाली से गायब होने लगी हरी सब्जी, प्याज 50 रुपये पार

बढ़ती महंगाई से घर का बजट बिगड़ने लगा है. सुपौल जिला भी इससे अछूता नहीं हैं. हरी सब्जी की कौन कहे, आलू-प्याज खरीदना ही मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आम लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं.

By Sugam | July 18, 2024 6:38 PM
an image

Supaul News : सुपौल. पिछले 15 दिनों से कीमत में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है. 15 दिनों में 10-20 रुपये प्रति किलो की दर से हरी सब्जियों की कीमत बढ़ी है. लोगों ने बताया कि पहले से ही राशन, दूध एवं गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी ने परेशान कर रखा है. अब सब्जियों की कीमत बढ़ने से और परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में अब एक समय हरी सब्जी भी खाना मुश्किल हो गया है. बढ़ती महंगाई ने जिलावासियों को हलकान कर रखा है. खास कर सब्जियों की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि से आमलोग परेशान हैं. वहीं गृहणियों का घरेलू बजट भी गड़बड़ हो गया है. सब्जी के अलावा दैनिक उपभोग की अन्य सामग्रियों के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है.

खेती हुई महंगी, भाड़ा भी बढ़ा

किसान बताते हैं कि सब्जी की खेती करना पहले से काफी महंगा हो गया है. डीजल की आसमान छूती कीमत से अब खेत की जोताई और पटवन काफी महंगा हो गया है. वहीं बीज से लेकर रासायनिक खाद का मूल्य दुकानदार अपने हिसाब से लेते हैं. ऊपर से इस साल बेमौसम बारिश व चिलचिलाती धूप की वजह से सब्जी की खेती मुश्किल हो गयी है. सब्जी विक्रेता मो हारून ने बताया कि जिले में सब्जी का उत्पादन कम होने के कारण मंडी में भी सब्जी कम आ रही है. मंडी से ही काफी ज्यादा कीमत पर सब्जियां मिल रही हैं. फिर पहले से दोगुना ज्यादा भाड़ागाड़ी वाले को देना पड़ताहै. यही कारण है कि सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

कोई भी सब्जी नहीं है सस्ती

सब्जियों की आसमान छूती कीमत से जहां आमलोग हैरत में हैं. वहीं सुपौल की गृहिणी ममता रानी, अर्चना कुमारी, अंशु कुमारी, पिंकी कुमारी ने कहा कि अब तक आलू व प्याज जैसी दैनिक उपभोग की सब्जियों की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी थी. पहली बार ऐसा हो रहा है कि बाजार में आमतौर पर 05 से 08 रुपये किलो बिकने वाला आलू आज 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं 15 रुपये का प्याज इन दिनों 55 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं 240 रुपये किलो बिक रहा शिमला मिर्च तो आमलोगों के सिर्फ दर्शन की वस्तु बन गयी है. पांच रुपये किलो बिकने वाला खीरा 40, नेनुआ 05 की बजाय 30 रुपये हो चुका है.

सब्जी का नाम : जुलाई में कीमत : जून माह में सब्जी की कीमत

  • आलू : 35-40 : 20-25
  • प्याज : 45-55 : 30-35
  • पत्ता गोभी : 60-70 : 40-50
  • टमाटर : 80-100 : 60-70
  • शिमला मिर्च : 240 : 200
  • लहसुन : 280 : 210
  • फूलगोभी : 160 : 140
  • करेला : 40 : 30
  • परवल : 60 : 35
  • भिंडी : 30 : 40
  • ओल : 140 : 120
  • झींगा : 30 : 25
  • हरी मिर्च : 80 : 60
  • गाजर : 80 : 120
  • मूली : 60 : 40
  • बैंगन : 50 : 35
  • खीरा : 40: 30
  • चुकंदर : 40 : 30
  • बोरा : 60 : 40
संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version