स्वास्थ्य समागम की सफलता को लेकर ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति हुई बैठक – मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल सुपौल. स्वामी विवेकानंद ट्रामा सेंटर कार्यालय भवन में शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सुपौल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह मौजूद थे. मंच का संचालन जिला सचिव डॉ राधेश्याम मेहता ने किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आगामी 28 जून को बापू सभागार पटना में स्वास्थ्य समागम आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है. श्री सिंह ने लोगों से अपील कर कहा कि हजारों की संख्या में स्वास्थ्य समागम में पहुंचे. जिलाध्यक्ष अभिनंदन यादव सभी प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने प्रखंड से भारी संख्या में स्वास्थ्य समागम में पहुंचे और ड्रेस कोड के साथ समागम में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला संगठन विगत 25 वर्ष से संगठित और मजबूत रही है और आगे भी इसे बरकरार रखना है. बैठक में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद सज्जाद आलम, डॉ सुभाष कुमार, सुमित्रा कुमारी, आरपी मेहता, सदानंद यादव, रामकिशोर चौधरी, शम्भू चौधरी, आशुतोष कुमार, संजय सिंह, संजीव कुमार, अशीम अली, चूल्हाय साह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें